नाग गेट पर निरीक्षण करते जिला प्रशासन की टीम
शिवगंगा का निरीक्षण करते जिला प्रशासन की टीम
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा :- श्रावणी मेला के रविवार और सोमवार को श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को लेकर विधि-व्यवस्था की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की टीम डीएम तरनजोत सिंह और एसपी संदीप सिंह के नेतृत्व में मंदिर पर पहुंच कर विधि-व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर परिसर, शिवगंगा और बेरिकेडिंग का जायजा लिया। उन्होंने कहा तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर के आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास पर बिषेश ध्यान देने का निर्देश दिया। मंदिर में प्रवेश के लिए बायपास होते मुख्य द्वार से ही कतारबद्ध होकर मंदिर में प्रवेश कर करेंगे। और सिंह द्वार से मंदिर रोड से श्रद्धालुओं को निकास होगा। जो हाथी गेट, महावीर चौक और सततु गली से निकल जाएगा। उन्होंने कहा भीड़ को देखते हुए बिषेश दिन रविवार और सोमवार को दोनों नाग गेट बंद रहेगा। ताकि मंदिर रोड से पुनः श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश नही कर सके। व्यवस्था को बहाल करने के लिए मंदिर रोड में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया। एसपी संदीप सिंह ने निर्देश देते हुए कहा सुरक्षा व्यवस्था से समझोता नही किया जाएगा। वही नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। मौके पर डीडीसी अनील बसाख, एसडीओ संतोष कुमार, एएसपी प्रवेंद्र भारती, उप समाहर्ता सह प्रबंधक संतोष कुमार, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ नवीन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम, विजय कुमार सिंह, दीलीप खंडेलवाल, रौशन ठाकुर, योग नारायण राय, हरेंद्र मंडल सहित कई लोग मौजूद थे।
إرسال تعليق