सोए अवस्था में गिट्टी बालु विक्रेता को गोली मारकर हत्या कर दिया।

 गोली मारकर हत्या के बाद उमड़ी लोगों की भीड़ मृतक आजाद कुमार का फाइल फोटो 



कोशी तक/ उदाकिशुनगंज मधेपुरा:- मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के फनहन गांव में एक युवक की बुधवार की रात सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 निवासी सुनील पासवान के 18 वर्षिय बेटे आजाद कुमार के रूप में हुई है।

हत्या की घटना

- आजाद कुमार रहटा चौक पर बालू-गिट्टी का दुकान चलाता था।

- घटना के समय आजाद घर में अकेले सोया हुआ था।

- सुबह जब उसके पिता उसे जगाने पहुंचे, तो देखा कि कमरे में खून फैला हुआ है और बेटे के सिर में गोली मारी गई है।

- घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन भी गायब मिला है।

पुलिस जांच

- उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार और थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

- एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

परिवार की स्थिति

- मृतक के पिता सुनील पासवान ने बताया कि उनके बेटे का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वह पूरी ईमानदारी से दुकान चलाता था।

- आजाद पांच भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। उसकी मौत से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

और नया पुराने