
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा :-सिंहेश्वर सावन कि पहली सोमवार को बाबा सिंहेश्वर नाथ के जलाभिषेक करने हेतु सिंहेश्वर सहित आस पास के गांवों के कावंरियों का कई जथ्था रविवार को सुबह हर हर महादेव के जयकारे के साथ भागलपुर जिला के महादेवपुर घाट के लिए रवाना हुए। हजारों की संख्यां में डाकबम और कावंरियों का जत्था निकला तो वह दृश्य भी देखते ही बनता था। 92 किलोमीटर की दूरी डाकबम को 24 घण्टे में तय करना होता है।
डाकबम सोमवार को बाबा का करेंगें जलाभिषेक।
सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र के लालपुर, सरोपटटी, पटोरी, मनहरा, सुखासन सहित अन्य जगहों घैलाढ़़, गम्हरिया, बिरेली, कुमारखंड, मुरलीगंज, बिहारीगंज, सहित अन्य प्रखण्ड से चल के सैंकड़ों की संख्या में बोलबम के नारे के साथ कांवरिया, डाकबम भागलपुर के महादेव पुर घाट पहुंचे। संध्या में मां गंगा के जल में डुबकी लगाकर गंगाजल भर कर पुजा के साथ पुरी रात चलकर अहले सुबह से ही बाबा सिंहेश्वर नाथ के जलाभिषेक के लिए पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जायेगा
अब होगा आसान
सावन माह शुरू होने से पूर्व भागलपुर प्रशासन ने कांवरियों की भीड़ को मद्देनजर अपने सीमा तक पड़ने वाले सड़क तक कांवरियों की सुविधा की पूरी व्यावस्था कर दिया है। ताकि डाकबम को भी जल भर कर रास्ते में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। भागलपुर प्रशासन ने तो अपनी और से पूरी तैयारी कर ली है। सवाल उठता है मधेपुरा प्रशासन डाकबमों की सुविधा के लिए तैयार है। डाकबम की मानें तो जिला में ही सड़क पर चलना काफी परेशानी का सबब होंगा। सड़क के बगल में साफ सफाई और बालु की व्यवस्था होती तो बम को चलने में परेशानी का सामना नही करना पड़ता। हालांकि कावरियों ने बताया की इस तरह की परेशानी प्रत्येक वर्ष झेलना पड़ता है। अगले वर्ष कांवरियों और डाक बम को कुछ सुविधाएं मिली थी। में बाजार तक सड़क को पिचिंग का कार्य पुर्ण नही किया गया है। सिर्फ मोटरेबुल करने के बाद सड़क पर गिट्टी की मात्रा अधिक है। जिससे डाक बम को चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इस बार डाक बम जिधर से चाहे मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं। इस सुविधा से डाक बम की कुछ परेशानी में कमी आने की संभावना है। डाक बम के जथ्था में पंकज गुप्ता, बमबम गुप्ता, ने बताया बीते कई वर्षों से हम लोग यहां से महादेवपुर गंगा घाट जाकर जल लेकर प्रथम सोमवारी को बाबा का जलाभिषेक करते हैं। डाक बम में शामिल अमरेंद्र कुमार, राणा कुमार, पिंटू भगत, रूपेश कनौजिया, अश्वनी पाठक, लाल मोहन कुमार, राजा कुमार, गोपाल रमानी, गोपाल भगत, सुमन झा, बबलू कुमार, नरेश राम, ललन कुमार, धीरज कुमार, अरुण रमानी, शशि कुमार, सतीश कुमार, रंजीत कुमार, ओम प्रकाश कुमार, विनोद साह, अमर कुमार, रविंद्र कुमार, राज कुमार, भावेश कुमार, शुभम कुमार,पिंटू कुमार, रवि राज, कन्हैया पोद्दार, मुकेश सिंह, ललन कुमार, गुगली रमानी, राकेश कुमार मुन्ना, अमित भगत, मुन्ना कुमार, कार्तिक कुमार, सुशील कुमार, विनय गुप्ता, विजय गुप्ता, मनोज कुमार अनमोल कुमार पप्पू कुमार, नितीश कुमार सहित सैंकड़ों कांवरिया और डाकबम का उत्साह देखते ही बनता था।
एक टिप्पणी भेजें