सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में 50 हजार रुपया डिक्की से निकाला
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा :- नगर पंचायत सिंहेश्वर में दिन दहाड़े बाजार में नास्ता दुकान पर नास्ता करने के दौरान उच्चकों ने डीक्की तोड़ कर 50 हजार ले उड़े। जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर प्रखंड के कतराहा निवासी रतन कुमार ने सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर बताया की मैं अपने मेरे पुत्र प्रमोद कुमार की पत्नी मनीषा कुमारी के साथ पंजाब नेशनल बैंक से जरूरी काम के लिए 50 हजार रुपए की निकासी की। और बाजार में एनएच 106 बाजार में एक नास्ता के दुकान के बगल में बाईक लगा कर लिट्टी खाने चले गए। कुछ मिनट बाद जब नास्ता खाकर निकलें तो देखा डिक्की तोड़कर कर उसमें रखा 50 हजार रुपया उच्चको ने निकाल लिया है। उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को बताया की वहा सीसीटीवी लगा हुआ है। जिससे खंगालकर अपराधी को पकड़ा जा सकता है। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि मामला दर्ज कर कारवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें