लांयस क्लब सिंहेश्वर समाजसेवा में लगातार अपना योगदान बढ़ा रहा है। 5 गरीब निसाहाय के मोतियाबिंद का किया आपरेशन।

 

 चश्मा पहनाते कोषाध्यक्ष अरविंद प्राणसुखका 
 सिंहेश्वर लायंस क्लब के उपाध्यक्ष को सम्मानित करते डा. आरके पप्पू 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा :- शिव ज्योति आई केयर सेंटर दुर्गा चौक सिंहेश्वर के डायरेक्टर और लायंस क्लब सिंहेश्वर के प्रेसिडेंट सौम्य स्वभाव के धनी डा. एसके सुधाकर के द्वारा 5 मरीजो के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। शुक्रवार को उसके किल्नीक में सभी मरीजों की पट्टी मधेपुरा लायंस क्लब के पुर्व अध्यक्ष डा. आर के पप्पू और नेत्र विशेषज्ञ डा. संजय कुमार और डा. एसके सुधाकर ने पट्टी खोलकर आंखो में दवा दिया। वही लायंस क्लब सिंहेश्वर कोषाध्यक्ष अरविंद प्राणसुखका, राकेश रंजन, सुदेश शर्मा, मुकेश शर्मा, राजेश कुमार राजू ने सभी मरीजों को चश्मा पहनाया। तथा इस अवसर पर सभी मरीजों को फल के रूप में एक एक थेला आम भेट किया। 
मरीजों को उपहार में चश्मा और फल सौपा 

डाक्टर डे के सफल आयोजक को किया सम्मानित।

शिव ज्योति आई केयर सेंटर में ही पुर्व निर्धारित कार्यक्रम मधेपुरा लायंस क्लब द्वारा सिंहेश्वर में 1 जुलाई को डाक्टर डे पर हुए शानदार कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आयोजकों को सम्मानित किया गया। जिसमें सिंहेश्वर लायंस क्लब के अध्यक्ष डा. एसके सुधाकर, कोषाध्यक्ष अरविंद प्राणसुखका, उपाध्यक्ष संजीव भगत, सचिव राकेश रंजन, मुकेश कुमार शर्मा, राजेश कुमार राजू, पप्पू कुमार, सुदेश शर्मा, अमीत साह, सहित सभी को डा. आरके पप्पू ने डायरी और कलम से सम्मानित किया। 

लांयस क्लब की सावन को लेकर हुई बैठक।

सिंहेश्वर लायंस ने श्रावणी मेला में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सेवा के लिए एक बैठक की। जिसमें सभी सदस्यों ने मंदिर परिसर में प्रत्येक सोमवार को लायंस क्लब के द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्णय लिया है। लायंस क्लब ने इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए और भी विषेश आयोजन का खाका बनाया है। चिकित्सकों के द्वारा लगातार लोगों की सेवा लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। मधेपुरा के लायंस क्लब के चिकित्सकों ने आम आवम के भीतर एक अपना पन भर दिया है। जिसके कारण लोगों के बीच चिकित्सक लोकप्रिय हो गए हैं। 

Post a Comment

और नया पुराने