3 लाख 40 हजार लूट के पीड़ित कुमोद कुमार
कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा:- मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड में एक सीएसपी संचालक से 3 लाख 40 हजार रुपये और बाइक लूट की घटना हुई है। यह घटना गंगापुर गांव के महावीर स्थान के पास हुई, जहां सीएसपी संचालक कुमोद कुमार मुरलीगंज एसबीआई शाखा से रुपये निकालकर घर जा रहे थे।
घटना के मुख्य बिंदु
- पीड़ित : कुमोद कुमार, सीएसपी संचालक, दीना पट्टी सखुआ पंचायत के वार्ड 12 तिलकोड़ा के रहने वाले।
- लुटे गए सामान : 3 लाख 40 हजार रुपये और हीरो पैशन प्रो बाइक।
- बदमाशों की संख्या: तीन बाइक सवार बदमाश।
- बदमाशों की कार्रवाई : हथियार के बल पर रुपये और बाइक लूटकर फरार हो गए।
पुलिस कार्रवाई
- थानाध्यक्ष: अजीत कुमार ने घटना की सूचना मिलने पर घटना की छानबीन शुरू की है।
- बदमाशों का वाहन: बदमाशों ने अपना स्प्लेंडर बाइक छोड़ दिया है।
मुरलीगंज से अंशु भगत
एक टिप्पणी भेजें