कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज, मधेपुरा में प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। 5 से 7 जुलाई तक चली इस तीन दिवसीय प्रक्रिया में 277 छात्रों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 214 ने रिपोर्टिंग की और 93 ने विभिन्न शाखाओं में नामांकन लिया।
शाखा-वार नामांकन विवरण:
- सिविल इंजीनियरिंग: 44 छात्रों ने रिपोर्टिंग की, 24 ने नामांकन लिया
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 29 छात्रों ने रिपोर्ट किया, 12 ने प्रवेश लिया
- इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग: 29 छात्रों ने रिपोर्टिंग की, 7 ने नामांकन लिया
- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग: 43 छात्रों ने रिपोर्ट किया, 21 का नामांकन हुआ
- सीएसई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग): 48 छात्रों ने रिपोर्ट किया, 20 ने प्रवेश लिया
- 3 डीएजी (3-डी एनीमेशन एंड ग्राफिक्स): 8 छात्रों ने रिपोर्ट किया, 2 ने नामांकन लिया
- सीईडब्लुसीए (सिविल इंजीनियरिंग विथ कंप्यूटर एप्लिकेशन): 13 छात्रों ने रिपोर्ट किया, 7 ने प्रवेश लिया
कॉलेज प्रशासन ने इस प्रक्रिया को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नामांकन प्रक्रिया को कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार अमर के नेतृत्व में सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया। प्रो. अखिलेश कुमार नामांकन प्रभारी और प्रो. पंकज कुमार सह-प्रभारी की सक्रिय भूमिका से संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी और सहज रही। छात्रों एवं अभिभावकों को सुविधा देने के लिए हेल्प डेस्क, दस्तावेज़ सत्यापन काउंटर और तकनीकी सहायता केंद्र भी उपलब्ध कराए गए थे। जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार ने इस प्रथम चरण को सफल बताते हुए उम्मीद जताई है। कि आने वाले चरणों में भी अधिक से अधिक छात्र नामांकन लेंगे और संस्थान की तकनीकी शिक्षा को आगे बढ़ाने में भागीदार बनेंगे।
إرسال تعليق