दिनदहाड़े आईसक्रीम कंपनी के मैनेजर से 20 हजार 600 की लूट।

 

पीड़ित आईसक्रीम मैनेजर मिथुन कुमार 



कोशी तक/घैलाढ़ मधेपुरा:- मधेपुरा से सहरसा जा रहे आईसक्रीम कंपनी के मैनेजर से हथियार बंद 2 अपराधी ने हथियार के बल पर 20 हजार 600 रुपया लूट लिया। जानकारी के अनुसार कुमारखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर महेश वार्ड नंबर 3 अधिक लाल मध्य विद्यालय के पास निवासी मिथुन कुमार ने घैलाढ़़ थाना में आवेदन देकर बताया है कि मैं अपने फुफेरे भाई के आईसक्रीम ऐजेंसी में मैनेजर के पद पर काम करता हुं। शनिवार को 1.20 बजे सहरसा जाने के दौरान लगभग 1.50 बजे पल्सर बाइक पर सवार 2 हथियार बंद अपराधी ने सबैला चौक से पहले रोक कर हथियार के बल पर मेरा मोबाइल और 20 हजार 600 रूपया छीन लिया। और फरार हो गया।

Post a Comment

और नया पुराने