जजहट सबैला में चोरों 15 लाख से उपर की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

 चोरी की घटना के बाद घर में बिखरा पड़ा सारा समान 



कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर प्रखंड के जजहट सबैला पंचायत में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार जजहट सबैला वार्ड नंबर 9 निवासी प्रेमलता देवी ने सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर बताया कि मेरे बच्चे किसनगंज में पढ़ते हैं। 10 रोज पहले हमलोग किसनगंज चले गए थे। सोमवार की रात में चोरों मेरे और मेरे गोतनी के घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर बड़े आराम से अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा गहना सोने की अंगुठी 2, कान का झुमका 2, मांग टीका आधा भरी, पायल बिछिया एक -एक जोड़ी चांदी का लगभग 4 लाख से उपर एवं जमीन का कागजात का फोटो कापी निकाल लिया। वही मेरी गोतनी रंजु भारती जो पुर्णिया में रहती है। के यहा भी चोरों ने जमकर चोरी की। उसके आलमीरा से 10 लाख से उपर का जेवर, चेन 2 पीस, झुमका 2, कान का बाली 2, अंगुठी 2, नथिया 1, टीका 1, लाकेट 3 पीस लगभग 10 भरी और पायल 4 जोड़ी, 3-4 गुल्लक फोड़कर उसमें रखा लगभग 10 हजार नगद और जमीन के कागजात, बाईक के कागजात चुरा लिया। वही जजहट सबैला में इस तरह की घटना आम हो गई है। श्रद्धालुओं के मोबाइल छिनने की घटना भी इस रोड में बढ़ी हुई है। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि जानकारी मिली है कारवाई की जा रही है।

Post a Comment

أحدث أقدم