बिजली का पौल हटाते आईएलएफएस के कर्मचारी
बुढावे पुल के बीच से हाई टेंशन तार का पोल हटवाते कर्मी
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- वर्षों से बुढावे पुल के बनने की आश अब पुरी होने वाली है। जानकारी के अनुसार सावन में ही सिंहेश्वर वासियों को आवागमन की सुविधा के लिए एनएच 106 निर्माण कंपनी आईएलएफएस ने पुल निर्माण के संभावित कार्यों क पूरा कर लिया है और सावन में ही बुढावे पुल के उपर से अवागमन चालू होने की संभावना है। इस बाबत आईएलएफएस के सुमन कुमार ने बताया की सिंहेश्वर पीपरा रोड में बुढावे पुल निर्माण की सभी बाधाएं तो पहले ही दुर कर लिया गया था। लेकिन पुल के उपर से गुजरने वाली 1100 केवी का तार वाले बिजली का पौल हटाने का काम इस सप्ताह ही किया गया। । पुल चालु होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में भी खुशी महसूस की है।
एक टिप्पणी भेजें