सीएसपी में 2 लाख 50 हजार लूट की जांच करते एसपी मधेपुरा
कोशी तक/ बिहारीगंज मधेपुरा:- मधेपुरा के बिहारीगंज ब्लॉक के निकट सीएसपी में दो बदमाशों ने हथियार के बल पर 2 लाख 50 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना की जांच के लिए मधेपुरा एसपी डॉ. संदीप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की।
एसपी ने घटना के प्रकार और दिशा की समीक्षा कर गिरोह की पहचान के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों से मंत्रणा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने घटना का जल्द खुलासा करने का आदेश थानेदारों को दिया।
उदाकिशुनगंज पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि इस घटना का जल्द ही उद्भेदन कर गिरोह में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थानाध्यक्ष अमित कुमार रंजन ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है।
बिहारीगंज से कुमार सत्यम
एक टिप्पणी भेजें