क्रियान्वयन समिति को संबोधित करते अध्यक्ष हरेंद्र मंडल
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में प्रखंड क्रियान्वयन समिति की प्रथम बैठक समिति के अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र मंडल के अध्यक्षता में हुई। कई सालों के बाद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया। शनिवार को समिति की पहली बैठक पुरे जोश खरोस के साथ हुई। बैठक शुरू होते ही अध्यक्ष श्री मंडल ने सदस्यों को अपने मौलिक अधिकार के बारे में बताया। साथ ही कहा अगस्त तक कम से कम 3 बैठक जरूर हो ऐसा निर्देश है। वही प्रथम बैठक एक दुसरे को जानने और समझने में बीत गया। सभी सदस्यों का परिचय के बाद कुछ सदस्यों ने अपनी बात रखी। उन्होंने अधिकारियों से सरकार के द्वारा दिए गए विकास कार्यों पर धरातल पर उतारने और सही-सही लाभुको को इसका लाभ मिले उसे पर सतत निगरानी की बात कही। वही सदस्यों ने जनवितरण प्रणाली में खराब अनाज की बात पर एमओ विक्की कुमार ने बताया की अनाज की गुणवत्ता के लिए विभाग को लिखा गया है। वही आईसीडीएस से चल रहे योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, पोषण योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना घरातल पर चलती है या नही। इसकी पुरी रिपोर्ट की मांग की गई। वही बैठक में बाजार में मच्छर के प्रकोप से त्राहिमाम मचा हुआ है। इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया। बिजली विभाग के लालेश्वर राम को निर्देशित किया गया कि बाजार में जिस पौल में नीचे से 5 फीट प्लास्टिक का कभर नही है उसे अविलंब लगाया जाय।बैठक में उपस्थित पदाधिकारी और क्रियान्वयन समिति के सदस्य
बैठक का संचालन कार्यान्वयन समिति के सचिव सह बीडीओ आशुतोष कुमार ने किया। मौके पर सीओ नवीन कुमार सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, एलएसबीए संदीप पासवान, बीपीआरओ रोहित कुमार, पीटीए कौसर आलम, मुकेश कुमार, जेई पीएचईडी, एलएस बिंदु कुमारी, अलका कुमारी, रंजनी सिंह, कुमारी साक्षी, आवास प्रवेक्षक अभिषेक आंनद, बीपीएम सिद्धार्थ कुमार, स्वास्थ्य विभाग से अमीत कुमार, बड़ा बाबु अर्जुन पासी, मो. इरसाद आलम, क्रियान्वयन समिति के प्रखंड प्रमुख मो. इस्तियाक आलम, उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा, अशोक साह, रमेश कुमार भारती, प्रभाष मल्लिक, मो. मोसीम, उषा देवी, भुपेंद्र गुप्ता, संतोष मल्लिक, संजय पाठक, वीणा देवी, धनेश्वर राम, मोहन यादव, इन्द्र जीत ऋषिदेव, 'गौरव झा मौजूद थे।