चोरी के बाद कमरे में बिखरा हुआ समान
कोशी तक सिंहेश्वर मधेपुरा:- थाना क्षेत्र के राधा कृष्ण चौक पर स्थित डॉ रविंद्र कुमार रवि के मकान में रह रहे है। पुलिस लाइन में तैनात डे मुंशी के कमरे में लगभग दो लाख के जेवरात की चोरी हुई। जबकि मकान मालिक के दूसरे कमरे से लगभग 50 हजार मूल्य का पशु का सुधा चारा भी चोर ले गए। इस बाबत मकान मालिक ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि उनके भाड़े दार पुलिस लाइन में कार्यरत डें मुंशी राहुल कुमार के कमरे के लॉक सहित अन्य लॉक को तोड़ते हुए घटना को अंजाम दिया गया है। इस चोरी में पीड़ित राहुल कुमार की पत्नी सरिता कुमारी अपने बच्चों के इलाज के लिए बाहर गया हुआ था। इस दौरान दिन में सूचना मिली कि घर का गेट का ताला टूटा हुआ है और कमरे में सामान बिखरा पड़ा हुआ है। पत्नी सरिता देवी ने बताया कि लगभग दो लाख रुपए का सोने और चांदी जेवरात चोर चोरी कर ले गया। मकान मालिक ने थाना को सूचना देते हुए बताया कि उसी घर के दूसरे कमरे में रखा हुआ लगभग 50 हजार मूल्य का सुधा चारा भी चोर ले गया। वही थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि सूचना मिली थी कि पुलिस बल को स्थल पर भेजा गया जांच की जा रही है आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लाईन के पास और डें मुंशी के कमरे में चोरी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन कर सामने आया है।