एसबीआई के सीएसपी केंद्र से नगदी सहित समान की हुई चोरी

Dr.I C Bhagat
0

 रात 1 बजे चोरी की घटना को अंजाम देता सीसीटीवी में कैद चोर



कोसी तक/ चौसा मधेपुरा :- चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा पूर्वी खोखन टोला में स्थित ग्राहक सेवा केंद्र को रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। और नकदी के साथ लैपटॉप, कीबोर्ड सहित अन्य सामग्री की चोरी कर लिया। जानकारी के अनुसार चौसा पूर्वी पंचायत अंतर्गत तुलसीपुर टोला निवासी स्व. सिकंदर प्रसाद सुमन की पुत्री ममता कुमारी ने बताया कि 13 मई की संध्या में अपनी बहन भारती कुमारी और स्टाफ सूरज कुमार के साथ ग्राहक सेवा केंद्र को बंद कर घर चले गए। 14 मई के सुबह में स्टाप सूरज कुमार के मां के मोबाइल के माध्यम से फोन पर सूचना मिली की सीएसपी में चोरी हो गया है। और सभी सामान अज्ञात चोरों ने लेकर चले गए सूचना मिली। जब हम अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो देखा कि कर गोदरेज में रखे 1 लाख 94 हजार एवं काउंटर में रखें 50 हजार नगदी तथा एक डेल कंपनी का लैपटॉप जिसमें प्रतिष्ठान से संबंधित सभी ग्राहकों का डाटा था। जिसकी कीमत 23 हजार 100 रुपए है इसके अलावा इस लैपटॉप से संबंधित एक एसपी कंपनी का एलसीडी एवं ब्लास्टर कंपनी का एलसीडी जिसकी कीमत करीब 15 हजार होगा। उक्त सभी सामानों की चोरी कर ली गई। बताया गया कि चोरों के द्वारा प्रतिष्ठान में लगे चार सीसीटीवी कैमरा को नीचे की ओर घुमा दिया गया था। इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है चोरों का पता लगाया जा रहा है।

चौसा से नौशाद आलम 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner