सेना के सम्मान में मुरलीगंज में निकाली गई तिरंगा यात्रा
कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा:- मुरलीगंज में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा गौतम शारदा पुस्तकालय प्रांगण से शुरू होकर हाट बाजार, मिड्ल चौक, दुर्गा स्थान चौक, महावीर चौक और हरिद्वार चौक होते हुए पुस्तकालय में समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने भारतीय सेना के सम्मान में नारे लगाए।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
- तिरंगा यात्रा का उद्देश्य: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाना और भारतीय सेना के सम्मान में एकजुटता दिखाना।
- कार्यक्रम में शामिल लोग: भाजपा नगर अध्यक्ष सुरज जयसवाल, भाजपा नेता मनोज भगत, कन्हैया जयसवाल, सुशील साह, मनोज भारत और अन्य लोग शामिल थे।
- नेताओं के बयान: सुरज जयसवाल ने कहा कि भारतीय सेना ने बिना आमने-सामने की लड़ाई के पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जबकि मनोज भगत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादियों के खिलाफ सफल कार्रवाई की गई है। ऐसे आयोजनों से देशभक्ति और एकजुटता की भावना को बढ़ावा मिलता है।
मुरलीगंज से अंशु भगत
एक टिप्पणी भेजें