कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर प्रखंड के कमरगामा पंचायत में आयोजित डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर में बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मी अनुपस्थित पाए गए। इस शिविर का उद्देश्य एससी एसटी समुदाय के लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना था।
शिविर में अनुपस्थिति:
- 22 में से केवल 8 कर्मी ही उपस्थित थे।
- पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, आवास सहायक, किसान सलाहकार समेत कई अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी और कर्मी अनुपस्थित थे।
- लाभुकों को कर्मचारी नही मिलने के कारण वापस जाना पड़ा।
- शिविर में महज 40 आवेदन मिले।
कार्यक्रम का आयोजन:
- शिविर का उद्घाटन मुखिया जय कृष्ण शर्मा द्वारा किया गया।
- उप मुखिया बद्री मंडल और पंसस मनीष कुमार और शिविर प्रभारी जेई मुकेश कुमार भी उपस्थित थे।
शिविर में उपस्थित:
- विकास मित्र तेज नारायण ऋषिदेव
- टोला सेवक वीरेंद्र सरदार
- पंचायत रोजगार सेवक परमानंद कुमार
- एएनएम गायत्री कुमारी
- आंगनवाड़ी सेविका शांति देवी
- स्वच्छता पर्यवेक्षक रणधीर रमन
- प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन
- लाइन मैन संतोष कुमार भारती
इस शिविर के आयोजन और अनुपस्थिति के कारणों की जांच की जा सकती है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जा सकते हैं।
कहते हैं बीडीओ
इस बाबत बीडीओ आशुतोष कुमार ने बताया की कई कर्मी हड़ताल पर रहने के कारण शिविर में नही आ सके। लेकिन सभी लाभुको का आवेदन प्राप्त किया गया।