100 बेड का माडल अस्पताल का उद्घाटन सदर अस्पताल में किया
कोशी तक/ मधेपुरा:- मधेपुरा में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए बिहार सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आज दिनांक 16 मई को माननीय मंत्री, स्वास्थ्य एवं विधि विभाग, बिहार सरकार ने 34.47 करोड़ रुपये की लागत से जिला अस्पताल, मधेपुरा में 100 शैय्या के मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया और 5.75 करोड़ रुपये की लागत से 30 शैय्या के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उदाकिशुनगंज का शिलान्यास किया।स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को गार्ड ऑफ ऑनर देते
स्वास्थ्य मंत्री को बाबा सिंहेश्वर नाथ के मोमेंटो से सम्मानित करते डीएम
मॉडल अस्पताल की विशेषताएं:
- 100 शैय्या की क्षमता वाला आपातकालीन विभाग और प्रशासनिक विभाग
- आईपीएचएस मापदंडों के आधार पर निर्मित
- नेशनल बिल्डिंग कोड के मापदंडों के आधार पर फायर फाइटिंग/फायर अलार्म प्रणाली सहित निर्माण
- आपातकालीन विभाग में 10 बेड आयुष वार्ड और 6 बेड आईसीयू क्षमता
- इमरजेंसी सुविधा, ओटी, एक्स रे रूम, एमआरआई रूम, सीटी स्कैन रूम और आयुष ओपीडी कंसल्टेंट रूम की व्यवस्था
- दो लिफ्ट, मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम, नर्स कॉल सिस्टम, फायर सिस्टम और एसटीपी - इटीपी एवं एचभीएसी की व्यवस्था
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास:
- 5.75 करोड़ रुपये की लागत से 30 शैय्या के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास
- उदाकिशुनगंज में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम
स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार:
- 21 जिला में माडल सदर अस्पताल का हुआ उद्घाटन।
-बिहार सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया है।
- मधेपुरा जिला अस्पताल में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मॉडल अस्पताल का निर्माण कराया गया है।
- जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस परियोजना को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।100 बेड के अस्पताल के उद्घाटन पर उमड़ी भीड़
स्वास्थ्य विभाग में होंगी 41 हजार नियुक्ति
- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया की स्वास्थ्य विभाग 41 हजार नियुक्ति होगी।
- 8500 चिकित्सक की बहाली
- 18500 एएनएम की होगी बहाली
- सीएचओ और अन्य पारा मेडिकल स्टाफ की होगी बहाली।
-जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज की विधि व्यवस्था बद से बद्तर पर कहा
- जल्द ही मेडिकल कालेज की हर जरूरत को पुरा किया जाएगा।
- जेएनकेटी के बारे में शिकायत पर मंत्री ने दिया जबाब।
- जेएनकेटी मेडिकल कालेज में सुधार के लिए कठोर फैसले लिए जाएंगे।
- चिकित्सकों से इमानदारी से ड्यूटी करने की अपील की।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में विस उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव, ग्रामीण विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार, सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत, विधायक निरंजन मेहता, के डीएम तरनजोत सिंह, एसपी संदीप सिंह, डीडीसी अवधेश कुमार आनन्द, सीएस डा. मिथिलेश ठाकुर, उपाधीक्षक डा. सचिन कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला स्वास्थ्य समिति प्रींस कुमार, बीएचएम पियूष वर्धन के साथ स्वास्थ्य विभाग पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।