कथा सम्राट प्रदीप मिश्रा के महाशिवपुराण कथा की तैयारी को लेकर बैठक का दौर जारी।

Dr.I C Bhagat
0

 अशोक वाटिका में गौरीशंकर समिति के साथ बैठक करते ईओ,जेई 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर मधेपुरा बाबा नगरी में कथा सम्राट प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले के कथा की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रशासन और नगर पंचायत ने व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्थलों का निरीक्षण किया। मंगलवार को एसडीओ संतोष कुमार, बीडीओ आशुतोष कुमार और सीओ नवीन कुमार ने निरीक्षण किया। बुधवार को नगर पंचायत के ईओ तान्या कुमारी, जेई ललीत कुमार और नपं पार्षदों ने स्थल का जायजा लिया।मवेशी हाट का  जायजा लेने पहुंची नपं के ईओ और जेई 


तैयारियों की मुख्य बातें:-

- साफ-सफाई और शौचालय:- नगर पंचायत ने साफ-सफाई और शौचालय की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया है। मवेशी हाट और मेला ग्राउंड में महिला और पुरुष शौचालय और स्नानागार बनाए जा रहे हैं।

- पेय जल:- पेय जल की सुविधा के लिए जगह-जगह बोरिंग की जा रही है।

मेला ग्राउंड में मेला के बाद भी लगा हुआ है दुकान 

- मेला ग्राउंड:- मेला ग्राउंड को खाली करने का निर्देश दिया गया है, ताकि महाशिवपुराण कथा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पांडाल से सजाया जा सके।

- वित्तीय प्रभार:- नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने बताया कि अभी तक वित्तीय प्रभार नहीं मिला है, लेकिन यथासंभव उपलब्ध सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।कथा की शांति व्यवस्था के लिए कमरगामा का भी निरीक्षण किया 

प्रशासन की भूमिका:-

- एसडीओ संतोष कुमार :- एसडीओ संतोष कुमार ने बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ नवीन कुमार सिंह और थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम के साथ विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया।

- नगर पंचायत :- नगर पंचायत ने गौरीशंकर समिति के साथ बैठक कर मूलभूत समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी, नपं पार्षद शंकर चौधरी, प्रदीप राम, गौरीशंकर समिति पवन चौधरी, प्रकाश जायसवाल, प्रमोद चौधरी, सुनील ठाकुर, कलानंद ठाकुर, अनुराग चौधरी, राजीव कुमार बबलू, सुदेश शर्मा, ओम प्रकाश चौधरी, हरिओम चौधरी सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner