ई रिक्शा पर घायल को लेकर जाते परिजन
कोशी तक / मधेपुरा:- मधेपुरा में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना एनएच-107 पर राजपुर चौक के समीप हुई, जहां दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हुई। मृतक की पहचान कुमारखंड थाना क्षेत्र के यदुआपट्टी निवासी मो. आरिफ के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान मो. तनवीर के रूप में हुई है। घायल का इलाज मधेपुरा सदर अस्पताल में जारी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया है। स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे सड़क पर बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों पर सख्ती बरतने की मांग कर रहे हैं।