सरपंच घनश्याम शर्मा के हत्या का आरोपी गुड्डू शर्मा गिरफ्तार
कोशी तक भर्राही मधेपुरा:- मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र के धुरगांव में सरपंच घनश्याम शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गुड्डू शर्मा को गिरफ्तार करने में सफल रहा। भर्राही थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। आरोपी सरपंच घनश्याम शर्मा का चचेरा पोता है।
मालूम हो कि 7 फरवरी 2025 की रात आरोपी गुड्डू शर्मा अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था, उसी दौरान सरपंच वहां पहुंचे और समझाने लगे। उसके समझाने पर गुस्से में आकर गुड्डू शर्मा ने तेज धारदार हथियार से उनके सिर पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। इस हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने दूसरे दिन गुमटी पुल के पास शव रखकर सड़क जाम कर दिया था। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाकर जाम समाप्त करवाया था। मृतक सरपंच की पत्नी मीरा देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर की गई थी।
जिसमें गुड्डू शर्मा के अलावा उमेश शर्मा, मंजू देवी एवं मनीषा देवी को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया था। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी और आखिरकार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार घनश्याम शर्मा पूर्व में धुरगांव पंचायत के उप मुखिया रह चुके थे और 2021 में सरपंच बने थे। उनके दो बेटे हैं, जो ओडिशा में फर्नीचर का व्यवसाय करते हैं।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
ग्रामीणों का कहना है कि गुड्डू शर्मा गुस्सैल स्वभाव का है और पहले भी परिवार में कई बार झगड़े कर चुका है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही थानाध्यक्ष ने बताया की मारपीट मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।