33 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेहूं की पैदावार का हुआ आंकलन।

Dr.I C Bhagat
0

 

कमरगामा में फसल आंकलन हेतु रवि फसल का क्राप कटिंग करते अधिकारी 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर मधेपुरा में राज्य सांख्यिकी निदेशालय बिहार पटना के निर्देशानुसार रवी फसल कटनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत स्तर पर फसल उत्पादन का आकलन करना और राज्य निदेशालय को प्रतिवेदन भेजना है। यह आयोजन प्रत्येक वर्ष खरीफ और रवी फसल में किया जाता है।


कार्यक्रम की विशेषताएं

स्थान :- सिंहेश्वर प्रखंड के ग्राम पंचायत कमरगामा के राजस्व ग्राम बड़हरी में किसान चुल्हाय मंडल के खेत पर आयोजित किया गया।

उत्पादन :- 10 गुणा 5 मीटर एरिया में गेहूं का उत्पादन 16 किलो 875 ग्राम हुआ, जो 33.750 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के बराबर है।

उपस्थिति :- जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मधेपुरा शिवनारायण राउत, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी मधेपुरा मुकेश कुमार, मुखिया जय कृष्ण शर्मा, किसान सलाहकार पंकज कुमार, राणा संग्राम सिंह, शिव शंकर कुमार सुमन, प्रगतिशील किसान महेन्द्र राजभर, सुरेन्द्र राजभर, उपेन्द्र मंडल, प्रवीण कुमार, राजकुमार राजभर, जय कुमार राजभर, राधेश्याम कुमार, विजेन्द्र मंडल और कई प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner