आलमनगर के सर्वेश्वर स्थान मंदिर परिसर में 7 दिवसीय योग शिविर का हुआ आयोजन।

Dr.I C Bhagat
0


योग की शिक्षा देते पतंजलि योग पीठ के उपेंद्र योगी 



कोशी तक / आलमनगर मधेपुरा :-  आलमनगर के सर्वेश्वर मंदिर परिसर में विक्रम संवत 2082 सनातन नव वर्ष के अवसर पर राम कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में पतंजली युवा भारत जिला प्रभारी सह योग प्रशिक्षक उपेन्द्र कुमार योगी द्वारा ग्रामीणों को योग प्राणायाम सिखाया जा रहा है। यह योग शिविर 7 अप्रैल तक प्रातःकालीन सत्र में चलेगा।योग करते स्थानीय निवासी 


उपेन्द्र कुमार योगी ने ग्रामीणों को योग प्राणायाम करवाते हुए कहा कि योग मनुष्य के जीवन के लिए जरूरी है, जिस प्रकार भोजन और पानी मनुष्य के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि निरोगी काया ही जीवन का पहला सुख है, और स्वस्थ मनुष्य अपने जीवन की हर मुश्किल को हल कर सकता है। निरंतर योग के अभ्यास से मनुष्य के विचारों में पवित्रता आती हैं और सकारात्मक सोच का संचार होता है।

इस आयोजन में श्रीराम कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष सुबोध ऋषिदेव, उपाध्यक्ष राजेश्वर राय, कोषाध्यक्ष चंदन चौधरी, व्यवस्थापक संतोष कुमार झा, सचिव उमेश सुरेखा, दीपक अग्रवाल, मुनचुन सिंह, लक्षमी साह और अन्य कई लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान निभाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner