घरेलू विवाद में दोनों बच्ची सहित आत्महत्या की
कोशी तक /मुरलीगंज मधेपुरा :- मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलो पंचायत के बेलो डीह वार्ड नंबर 4 में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक कलह के कारण एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। बताया गया कि बेलो वार्ड नंबर 4 निवासी राकेश राम की पत्नी चंदन कुमारी 23 वर्ष पारिवारिक विवाद से तंग आ कर अपने दो मासूम बच्ची रागिनी 3 वर्ष तथा निधि कुमारी 5 वर्ष के साथ जहर खा कर आत्महत्या कर ली। मृतका चंदन कुमारी के पिता सहरसा जिला के सोनवर्षा थाना क्षेत्र अंतर्गत झिटकिया गांव निवासी प्रमोद राम ने बताया कि मेरी पुत्री की शादी 2019 में राजेश राम से हुई थी। सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन बीते 6 माह से मेरी पुत्री का अपने स्वजनों के साथ छोटी मोटी बातों पर झगड़ा होते रहता था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बेटी और दोनों नतिनी की मौत का कारण उनके सास, ससुर और ननद है। ये लोग हमेशा उनसे झगड़ते रहती थी। जिससे तंग आ कर हीं उसने अपने बच्चों के साथ जहर खा कर जान दे दी। उन्होंने बताया कि रविवार के शाम करीब चार बजे मेरे दामाद राजेश राम ने मुझे घटना की जानकारी दी। उसने फोन पर कहा कि मेरी पत्नी बच्चों के साथ जहर खा ली।मामले की जांच में जुटी मुरलीगंज पुलिस
2 बच्ची सहित मां ने जहर खाकर की आत्महत्या
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका के ससुराल वाले काफी गरीब हैं। दूसरे के खेतों में मजदूरी कर ही परिवार का भरण पोषण करते हैं। रविवार को पति-पत्नी किसी दूसरे के खेत में गेहूं काटने के लिए गई थी। खेत में ही पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद चंदन देवी घर चली गई। पहले अपनी दोनों बेटियों को जहर खिलाया, फिर खुद भी जहर खा लिया। कुछ देर बाद जब पति मजदूरी कर घर आया, तो उसे पूरे मामले की जानकारी मिली। तब एक ग्रामीण चिकित्सक के पास तीनों को ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि कुछ ग्रामीणों की माने तो मृतक चंदन कुमारी शुरू से हीं झगड़ालू प्रवृति की थी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पति को राजेश राम को हिरासत में ले लिया है। सास और ननद फरार है।
इस बाबत थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।
मुरलीगंज से अंशु भगत