
कोशी तक/पटना:- जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज पटना के गांधी मैदान में ऐतिहासिक "बिहार बदलाव रैली" में शामिल हुए और सरकार की बदनियती के कारण रैली में शामिल होने आए लाखों लोगों को हुई असुविधा के लिए खुले मंच से लोगों से माफी मांगी। उन्होंने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन की कुव्यवस्था के कारण पिछले 4 घंटे से पटना के आसपास लाखों लोग फंसे हुए हैं, लेकिन यह निकम्मी सरकार फंसे लोगों की मदद नहीं कर रही है। इसी प्रशासन ने छात्रों की ओर से उसके हक में बीपीएससी की लड़ाई के दौरान मुझे रात में गांधी मैदान में स्थित गांधी मूर्ति से हटवा दिया था, क्योंकि हम बीपीएससी अभ्यर्थियों की लड़ाई लड़ रहे थे। बदलाव रैली से पहले जिलाधिकारी से लेकर मुख्य सचिव तक सभी को सूचना दे दी गई थी और सारी कागजी कार्रवाई भी पूरी कर ली गई थी। फिर भी प्रशासन ने नाहक ही लोगों को परेशान होने दिया और उनकी मदद नहीं की।प्रशांत किशोर का ऐलान बदलाव रैली में घर-घर पहुंचेंगे
इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पूरे बिहार से आए लाखों लोगों को संबोधित करने नही आए है। खचाखच भरें गांधी मैदान में लोगों को कहा जिन लाखों लोगों को सरकार ने हमसे मिलने नहीं दिया। उससे मिलने उनके जिला, उसके प्रखंड, उसके पंचायत और उसके घर तक अगले 10 दिनों में वे स्वयं बिहार बदलाव यात्रा पर निकलेंगे और हर घर, हर गांव में जाकर लोगों से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव की आंधी को कोई नहीं रोक सकता।
क्रमशः