कोशी तक सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर के महादेव मंदिर परिसर स्थित शिवगंगा के तट पर हिंदू नववर्ष का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर 25 हजार से अधिक दीप प्रज्जवलित किए गए। श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।शिवगंगा आरती में शिवभक्ति में मस्त डमरू बजते भक्त
कार्यक्रम के दौरान लोक गायक जूनियर खेसारी लाल यादव और लोक गायिका सौम्या सिंह की प्रस्तुति ने नववर्ष को और भी मनमोहक बना दिया। इसके बाद स्थानीय पंडा समाज के पुरोहितों ने महाआरती की।शिवगंगा पर उमड़ी सनातनियों का जन सैलाब
श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने बताया कि यह कार्यक्रम पहली बार वर्ष 2020 में 1100 दीयों से शुरू किया गया था और धीरे-धीरे यह इतना भव्य हो गया है। उन्होंने कहा कि लोग हिंदू नववर्ष के प्रति जागरूक हो रहे हैं और आने वाले दिनों में यह कार्यक्रम गांव-गांव में मनाया जाएगा।शिवगंगा तट का नयनाभिराम दृश्य का अवलोकन
इस कार्यक्रम में श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के कई कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिनमें सागर यादव, मनीष मोदी, सोनू भगत, मालिक झा, सत्यम सिंह, बिट्टू कुमार, और आनंद सिंह शामिल हैं।