बच्चों की सुरक्षा को लेकर बिहार सरकार ने ओटो और ई- रिक्शा से छात्रों लाने लें जाने पर रोक लगा दी है।

Dr.I C Bhagat
0
ओटो और ई- रिक्शा से बच्चो को ढोने पर सरकार ने लगाई रोक।



 कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:-  बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसके अनुसार 01 अप्रैल 2025 से स्कूली बच्चों/छात्रों के परिवहन हेतु ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा का परिचालन प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए लिया गया है।

इस संबंध में, परिवहन विभाग, बिहार सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है कि ई-रिक्शा/ई-कार्ट का उपयोग स्कूली बच्चों के परिवहन में नहीं किया जाएगा। 

हालांकि, यह देखा गया है कि स्कूली बच्चों/छात्रों के परिवहन हेतु ई-रिक्शा का परिचालन अभी भी धडल्ले से किया जा रहा है, जो दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है। इसलिए, सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे इस सूचना को प्रचारित/प्रसारित करते हुए प्रभावकारी ढंग से लागू करें। एवं संबंधित पदाधिकारी इसे सख्ती से निपटने की कार्रवाई करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner