बाईक चोरी के आरोपी को काली चुना लगाकर बाजार धुमाया।

Dr.I C Bhagat
0

 

बाईक चोरी के आरोप में कालीख चुना लगाकर बाजार धुमाया।


कोशी तक/ भर्राही मधेपुरा:- मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र के भदौल बुधमा में एक युवक को बाइक चोरी के आरोप में पकड़कर ग्रामीणों ने जूते की माला पहनाकर और कालिख चूना लगाकर पूरे गांव में घुमाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।


हालांकि, आरोपी युवक की मां ने इस मामले को साजिश करार दिया है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा क्रिकेट खेलने गया था, लेकिन अजीत कुमार, सचिन यादव और 5-6 अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जबरन बाइक चोरी के मामले में फंसा दिया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके बेटे की जेब से एक हजार रुपए छीन लिए गए। पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner