कोशी तक / पुरैनी मधेपुरा:- बुधवार को मधेपुरा डीएम तरनजोत सिंह ने उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पुरैनी प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरैनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी अवधेश कुमार आनंद सहित अन्य कई संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।सीएचसी पुरैनी का निरीक्षण करते डीएम की टीम
निरीक्षण के दौरान डीएम श्री सिंह ने दिए कई निदेश।
1. मातृत्व वंदना योजनान्तर्गत सभी आरसीएच पंजीयन को 100 प्रतिशत पूर्ण करने साथ में बैक लोग पंजीयन को आईसीडीएस से समन्वय स्थापित कर समाप्त करने का निदेश दिया गया।
2. एम्बुलेंस की लाग बुक को अद्यतन करने का निदेश दिया गया।
3. सभी आरसीएच रजिस्टर को पूरा करने का निदेश दिया गया।
4. अवैध क्लिनिक को प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, एमओआईसी, संयुक्त रूप से भ्रमण कर अल्ट्रासाउड एवं क्लिनिक पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निदेश दिया।
5. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत कर्मी का बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करवाने का निदेश दिया गया।