कल्पना पटवारी ने सिंहेश्वर महोत्सव दी प्रस्तुति
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा :- श्री सिंहेश्वर महोत्सव के तीसरा और दिन स्थानीय कलाकारों ने अपना शमा बांधने कोई कसर नहीं छोड़ा। एक से एक प्रस्तुति देकर लोगों को हतप्रभ होने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद कल्पना पटवारी के साथ आई गायिका पूजा वसुंधरा ने अपनी संगीत से छाप छोड़ने में कोई कसर नही छोड़ी। इस दौरान बम भोले बम बम..... बम लहरी, होरी खेले मसाने में...., ये मेरा दिल प्यार का दीवाना गाई। जिसमें उन्होंने जमकर तालियां बटोरी। जिसके बाद कल्पना पटवारी ने बम बम बोल रहा है काशी... गीत से अपनी कार्यक्रम की शुरुआत की। और फिर गुरु गोरख नाथ की रचना गोरख जोगी जी रे गोरख जोगी....., न हमसे भंगिया पिसाई..., बाबा देहले टिकवा...., चार महीनवा जारा के दिनवा...., कौन दिशा में ले चला रे गीत की प्रस्तुति दी। दर्शक इतने उत्साहित हुए कि लोगों ने दूर से ही अपनी- अपनी फरमाइश शुरू कर दिया। दर्शकों के फरमाइश पर जैसन चहले रही वैसन गौर बारा हो..., देखा तनी मीठी मीठी मुश्की..., का देखेला ऐसे हंस के.... गीत गाया. और फिर झुमका झूलनिया हो..., गाड़ी पकड़ के आ जा बलम जी की प्रस्तुति देकर अपने कार्यक्रम की समाप्ति की। इस बीच लोगों ने जमकर उनका साथ दिया।
एक टिप्पणी भेजें