कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- आदर्श थाना सिंहेश्वर में ईद और रामनवमी के पावन पर्व को शांति पुर्वक मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष विरेंद्र राम की अध्यक्षता में हुई। जिसमें ईद को शांति पुर्वक मनाने के लिए विचार किया गया। वही प्रमुख मो. इस्तियाक आलम ने कहा जजहट सबैला के ईदगाह में सुबह 8 बजे ईद की नवाज अदा किया जायेगा। नवाज अदा करने के बाद अचानक वहा भीड़ बढ जाती है। इसलिए वहा आवागमन को देखते हुए वहा कुछ देर अवागमन को व्यवस्थित करने का आग्रह किया। थानाध्यक्ष श्री राम ने बताया की जहा जहा मस्जिद है वहा ईद के मौके पर प्रयाप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे। सिंहेश्वर बाजार, मल्लिक टोला ईदगाह के पास, झिटकिया, बैरवन्ना ईदगाह के पास, सुखासन, भवानीपुर, पटोरी, गिद्धा, लालपुर, इटहरी, मजरहट, सबैला में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे । लोगो ने कहा मंसूरी टोला में पुलिस गस्त की जाय। शुक्रवार को अलविदा जुमा के नवाज के लिए भी प्रशासनिक तैयारी पुरी कर लिया गया है। उस दिन 11 बजे से 2 बजे तक सभी जगह पुलिस तैनात रहेंगे। मौके पर एसआई राजेश कुमार, वार्ड पार्षद शंकर चौधरी, पंसस प्रतिनिधि मनीष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अंगद साह, सरपंच बैजनाथ ऋषिदेव, अर्जुन मंडल, लाल बहादुर साह, पुर्व न्यास समिति सदस्य सरोज कुमार सिंह, पतंजलि योग पीठ के उपेंद्र योगी, निरज कुमार सिंह, राजीव कुमार बबलू, रामानंद यादव आदि मौजूद थे ।