साप्ताहिक सह समन्वय बैठक में निलाम वाद पदाधिकारी को निलाम वाद पत्र निष्पादित करने का दिया निर्देश।

Dr.I C Bhagat
0


साप्ताहिक सह समन्वय बैठक  करते डीएम 



कोशी तक/ मधेपुरा:- सोमवार को  डीएम मधेपुरा तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में साप्ताहिक सह समन्वय बैठक आहुत की गई।

बैठक में डीएम श्री सिंह ने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को नीलाम पत्र वाद निष्पादन करने हेतु निदेश दिया गया। इसके तहत सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को नीलाम पत्र वाद में शत प्रतिशत नोटिस दायर करने हेतु निदेश दिया गया। नोटिस निर्गत करने के 01 महिना के पश्चात बाडी वारंट निर्गत कराने का निदेश दिया गया। निर्गत बाडी वारंट का तामिला कराने हेतु पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया। उच्च न्यायालय पटना में लंबित सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी एवं एलपीए में नियमानुसार एसओएफ दायर करने हेतु संबंधित विभाग को निदेश दिया गया।

मुख्यमंत्री के जनता दरबार, आयुक्त कार्यालय में लंबित परिवाद जिला जनता दरबार में लंबित परिवादों को स:समय निष्पादन कराने हेतु सभी संबंधितों को निदेश दिया गया। इसके अलावा जिला आपूर्ति शाखा को ई-केवाईसी में प्रगति लाने हेतु निदेश दिया गया। उद्योग विभाग की समीक्षा के क्रम में पीएमएफएमई में प्रगति लाने हेतु निदेश दिया गया।

बैठक में डीडीसी अवधेश कुमार आनंद, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, एसडीओ संतोष कुमार, के साथ साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner