रतवाडा थाना क्षेत्र में नृशंस हत्या कर शव को मकई खेत में फेंका। मृतक की पहचान नही हो सकी।

 मकई के खेत में नृशंस हत्या कर फेंका मिला शव 


कोशी तक/ आलमनगर मधेपुरा:- मधेपुरा के रतवारा थाना क्षेत्र के मैनिया बासा ठाकुरबाड़ी बहियार में एक अज्ञात युवक की नृशंस हत्या की गई है। युवक का शव मंगलवार को एक मकई खेत में मिला, जहां उसका गला रेत दिया गया था और शरीर पर केवल अंडरवियर था। इसके अलावा, युवक के प्राइवेट पार्ट को भी आधा काट दिया गया था।

स्थानीय लोगों ने मृतक को पहचानने से इनकार कर दिया है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक किसी अन्य इलाके का हो सकता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आसपास के थानों को सूचना दी गई है ताकि युवक की पहचान हो सके।

उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।









Post a Comment

أحدث أقدم