कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत तरहा चंपानगर स्थित तीन जिला के प्रभारी गव्य विकास पदाधिकारी के घर से चार लाख के सामान सहित नगदी की चोरों ने चोरी की। इस बाबत पीड़ित मधुबनी, दरभंगा व समस्तीपुर के जिला गव्य विकास पदाधिकारी तरहा चंपानगर वार्ड नंबर 4 निवासी सुरेंद्र कुमार के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस बाबत उसके भाई मलय कुमार ने बताया कि उसके भाई निरंतर घर से बाहर ही रहते हैं। इस बीच घर की देखरेख करने के लिए कतराता वार्ड नंबर 5 निवासी शिवशंकर शर्मा को कहा था। जब वह बल्ब बंद करने घर पहुंचा तो देखा कि मेन डोर की कुंडी नीचे गिरी हुई थी। और दरवाजा खुला हुआ था। तब हल्ला करने पर सभी लोग आए तो देखा कि सभी कमरे का ताला कटा हुआ है। घर में रखा इनवर्टर, बैटरी, गैस सिलेंडर एवं गोदरेज का सभी लॉक तोड़कर लॉकर में रखे कंगन, बाली, नथिया, मांग टीका, पायल, सहित अन्य जेवरात की चोरी हुई। इसके साथ- साथ कीमती सामान और कपड़े भी चोर ले गए। यह भी बताया कि इस चोरी में लगभग चार लाख रुपए से अधिक के सामान की चोरी की है।
3 जिला के गव्य विकास पदाधिकारी के घर में चोरों का कहर, चार लाख के सामान सहित नगद की हुई चोरी।
मार्च 11, 2025
0
Tags