3 दिन में ही उदासीन हो चला सिंहेश्वर मेला।

Dr.I C Bhagat
0



आगाज की आश में दुकानें, जलपरी का आज से आगाज की उम्मीद 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर मधेपुरा बिहार में आयोजित महाशिवरात्रि मेला अपनी पारंपरिक रौनक को खो दिख रहा है। वर्षों से चली आ रही इस मेले में इस बार कई आकर्षणों की कमी दिखाई दे रही है, जैसे कि जलपरी का आगाज नहीं होना, हेंडलुम हेंडीक्राफ्ट हस्त शिल्प की प्रदर्शनी का ढुलमुल रवैया, और डीजनीलेंड क्राफ्ट बाजार का अधुरा लगना।


हालांकि, मेला के संवेदक अच्छे से अच्छे तरीके से मेला लगाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। शोभा सम्राट थियेटर और विकास थियेटर जैसे आकर्षणों को पुनः स्थापित किया गया है, लेकिन अल्पकालिक मनोरंजन का साधन चित्रहार मेला से गायब है।


सरकारी प्रदर्शनियों की स्थिति भी कमजोर दिख रही है, जैसे कि मीना बाजार में लगे दर्जनों दुकानों में महज एक जीविका का दुकान पर लोग नजर आ रहे हैं। कृषि प्रदर्शनी में लगे दुकानदार सिर्फ अपने सामान की हिफाजत में नजर आ रहे हैं। कालीन का बाजार लगभग समाप्त हो गया है, क्योंकि कालीन का एक भी दुकानदार मेला में नहीं आया है। जो आया है दिन रात एक कर दुकान सजाने में लगा हुआ है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner