कलयुगी बेटा! स्कॉर्पियो के लिए खुद का किया अपहरण, पिता से मांगी 12 लाख की फिरौती, मां ने ऐसे खोला पोल

Dr.I C Bhagat
0


प्रेस कांफ्रेंस कर फर्जी अपहरण मामले का उद्भेदन करते एसपी संदीप 


कोशी तक / गम्हरिया मधेपुरा:- मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां 17 वर्षीय देवराज कुमार के अपहरण की झूठी कहानी बनाई गई थी। पुलिस जांच में पता चला कि देवराज ने स्वयं अपने अपहरण की नाटक की थी, ताकि वह चार चक्का वाहन खरीदने के लिए पैसे प्राप्त कर सके। इस बाबत गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगबनी वार्ड नंबर 13 निवासी शिव शंकर यादव की पत्नी निलू देवी के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मामले का उद्भेदन किया। 

इस मामले में देवराज के साथी बाबुल कुमार और दिलखुश कुमार भी शामिल थे। पुलिस ने देवराज और बाबुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य अपराधियों के खिलाफ छापामारी की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक महोदय मधेपुरा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधेपुरा के नेतृत्व में एक टीम ने इस मामले का सफल उद्भेदन किया है। टीम ने 12 घंटों के अंदर देवराज को साहुगढ़ मधेपुरा से बरामद कर लिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner