बाईक से बहन को परीक्षा दिलाने ले रहे भाई और कार की ठोकर से घायल। हायर सेंटर रेफर।

Dr.I C Bhagat
0

 



ठोकर में दुर्धटना ग्रस्त कार और बाईक 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा 


सिंहेश्वर के त्रिशूल चौक हास्पीटल रोड मोड़ के पास एक तेज रफ्तार की कार ने परीक्षा दिलाने ले जा रहे बाईक सवार भाई बहन को ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे सीएचसी सिंहेश्वर से जेएनकेटी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार  जानकारी अनुसार शंकरपुर प्रखंड के मोजमा वार्ड नंबर 8 निवासी राजू कुमार अपनी बहन रेशमा कुमारी को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने टीपी कॉलेज मधेपुरा ले जा रहा था। इसी दौरान सिंहेश्वर बाजार स्थित सरकारी अस्पताल रोड त्रिशूल चौक पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक को ठोकर मार दिया। जिससे बाईक सवार परिक्षार्थी रेशमा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। और भाई राजू कुमार भी घायल हो गया। जिसको स्थानीय लोगों उठाकर सीएचसी सिंहेश्वर ले गया। जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जेएनकेटी मेडिकल कालेज सह अस्पताल रेफर कर दिया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने बताया कि रेशमा कुमारी के पैर का हड्डी 3 जगह से टूटा हुआ है। वहीं सूचना पर पहुंचे अवर निरीक्षक केडी यादव,  रामदयाल सिंह और  चतुरानन झा ने घटनास्थल से कार और बाइक को जप्त कर लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि दोनों वाहन को जप्त कर लिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की करवाई की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner