कोशी तक/मुरलीगंज मधेपुरा:- मधेपुरा के मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में चौथी कक्षा की छात्रा सपना कुमारी (8) की संदेहास्पद मौत के बाद जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। बिहार बाल संरक्षण आयोग, पटना के अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने विद्यालय का निरीक्षण किया और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की। उन्होंने बताया कि आयोग ने सभी बिंदुओं पर जांच की है और संबंधित लोगों से पूछताछ की है।
विद्यालय प्रशासन के अनुसार सपना को अचानक पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई थी, इसके बाद उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सपना के परिवार ने मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसआईटी की प्रारंभिक जांच के अनुसार सपना की मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
मुरलीगंज से अंशु भगत