महाशिवरात्रि के अवसर पर आस्था का केंद्र होगा बाबा सिंहेश्वर नाथ का शिव गंगा तट जहा पर होगा पांच दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव।

Dr.I C Bhagat
0

  

श्रृंगीऋषि सेवा फाउंडेशन और तापस पंडा समाज करेंगे आगाज 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- बिहार के सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिर सिंहेश्वर धाम में श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन सह तापस पंडा समाज के संयुक्त तत्वावधान में 5 दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव आयोजित किया जाएगा। जानकारी हो कि पिछले वर्ष नवंबर से श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक रविवार को  शिव आराधना सह महाआरती आयोजित किया जा रहा है जो अनवरत जारी है। इस बार महाशिवरात्री को भव्य और दिव्य बनाने हेतु श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन और तापस पंडा समाज के बीच एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें में निर्णय लिया गया कि महाशिवरात्री को भव्य रुप से मनाया जाएगा। जिसके तहत महाशिवरात्री महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है। महाशिवरात्रि महोत्सव मे गंगा आरती का दिव्य और भव्य आयोजन किया जाएगा। शिवगंगा तट पर मनमोहक दृश्य के बीच डमरू, शंखनाद, घंटी के साथ-साथ हर हर महादेव के जयकारे लगेंगे। इस अवसर पर श्रृगी श्रृषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल, मनीष मोदी, सोनू भगत, दीपक ठाकुर, मुरारी ठाकुर, अभय ठाकुर, अन्नू ठाकुर, राजीव ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, संतोष ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner