कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर प्रखंड के लालपुर सरोपटटी पंचायत के सरपंच के वार्ड नंबर 9 के पंच का सड़क दुघर्टना में मौत के बाद स्थानीय लोगों ने शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जानकारी के अनुसार लालपुर सरोपटटी पंचायत के वार्ड नंबर 9 के पंच योगेन्द्र रजक का सड़क दुघर्टना 17 फरवरी को लक्ष्मीनिया टोला के पास हो गया था। जिसकी पटना में इलाज के दौरान मौत हो जाने से स्थानीय जनप्रतिनिधि में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने शनिवार को उनकी मौत की खबर सुनते ही ग्राम कचहरी कार्यालय में उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए 2 मीनट का मौन रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप सरपंच संतोष कुमार सिंह ने योगेन्द्र रजक को एक सच्चा जन प्रतिनिधि बताया। मौके पर न्याय सचिव मनोज मंडल, रंजना देवी, उमेश राजभर, रुणो देवी, छुतहरु सरदार, बौकु राम, गोपाल ऋषिदेव, विंदेश्वरी मंडल, फुलिया देवी, सुनिता देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।