बाईक लेकर भाग रहे दो अपराधी को बाईक सहित पकड़ा। एक की स्थानीय लोगों की जमकर धुनाई।

Dr.I C Bhagat
0

 बाईक चोर को मेडिकल कालेज में पकड़कर घेरें हुए 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


जेएनकेटी मेडिकल कालेज मधेपुरा में बाइक लेकर भाग रहे 2 अपराधी में 1 बाईक चोर को स्थानीय लोगों ने मेडिकल कालेज में पकड़ा। जबकि एक भागने में सफल रहा। वही पकड़े अपराधी को लोगों ने जमकर पीटा और 112 के हवाले कर दिया। वही पकड़े अपराधी के शिनाख्त पर दुसरे अपराधी को भी पुलिस ने बाईक सहित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार सहरसा जिला के सोनवर्षा प्रखंड के रतोरा निवासी प्रताप यादव का पुत्र राजेश यादव मेडिकल कालेज परिसर में अपना बाइक लगा कर इलाज कराने गया। उसके जाने के बाद 2 बाईक चोर अपराधी ने उसका हीरो स्पलेंडर बाईक लेकर जाने लगा। उसी समय वह देख लिया और उसे पकड़ने दौरा उसी दौरान बाइक पर सवार युवक तो बाईक लेकर फरार हो गया। दुसरे युवक सिंहेश्वर प्रखंड के बैहरी पंचायत के बुढावे वार्ड नंबर 15 निवासी राजकिशोर चौहान का पुत्र अरूण चौहान स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने जमकर उसकी पीटाई कर दिया। पकड़े गए युवक के शिनाख्त पर बुढावे के परमेश्वरी चौहान के पुत्र बौआ चौहान के घर छापामार कर बाईक सहित युवक को सिंहेश्वर थाना ने गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया इस मामले पुछताछ की जा रही है। एक सक्रिय बाईक गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner