कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा :-बिहार के प्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान में एक माह तक चलने वाले महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ बुधवार को भव्य तरीके से किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह, प्रखंड प्रमुख इस्तियाक आलम और नगर परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य पर 9 कुंवारी कन्याओं के साथ मिलकर मेले का उद्घाटन किया।
इस मेले में बिहार के विभिन्न कोनों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल से भी हजारों श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालु पूजा-अर्चना के साथ मेले में मनोरंजन के साधनों का आनंद भी उठाते हैं। मेला समिति और जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि इस मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सभी मूलभूत सुविधाएं और सुरक्षित धार्मिक यात्रा का अवसर प्रदान किया जाए।आईसीडीएस स्टाल का निरीक्षण करते डीएम
इस मेले में मनोरंजन के लिए जलपरी, चार धाम यात्रा, दो थिएटर, मछली घर, ड्रैगन झूला, रेंजर झूला और जादूगर के शो की विशेष व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें गर्भगृह और मंदिर परिसर की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा, 160 मजिस्ट्रेट, 160 पुलिस पदाधिकारी और 640 पुलिस बल की तैनाती की गई है।