मधेपुरा के एक किराना दुकान में 5 लाख की चोरी। व्यापारियों ने प्रशासन की लापरवाही बताया।

Dr.I C Bhagat
0

 

सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिखा समान लेकर जाते चोर 



कोशी तक/ मधेपुरा:- मधेपुरा में शनिवार रात एक किराना दुकान से चोरों ने 5 लाख रुपए के समान की चोरी की। चोरों ने दुकान से सरसों तेल के 14 कार्टन, सागर दूध के 16 बोरे, अमूल दूध की 7 पेटी, काजू, किशमिश समेत अन्य मंहगे सामान उठाकर ले गया। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो लोग दुकान से सामान ले जाते हुए दिख रहे हैं। घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जीता पुर बाजार की है।

इस बाबत दुकान के मालिक राजकुमार दास ने बताया शनिवार रात करीब 8:30 बजे उन्होंने अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार सुबह 6:30 बजे जब दुकान खोलने पहुंचे, तो दुकान के पीछे का दरवाजा टूटा था। हमने अंदर जाकर देखा तो खाने-पीने के कई सारे सामान गायब थे।”जिस दुकान में चोरी हुई है, उसी बिल्डिंग के ऊपर में ग्रामीण बैंक है। वहीं, चोरी की घटना से आस-पास के व्यापारी भी डरे हुए हैं। उनका कहना है कि ये  चोरी पुलिस प्रशासन की लापरवाही से हुई है।

समान  ले जाते सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर

चोरी की घटना दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में दो नकाबपोश लोग स्पष्ट दिख रहे हैं। एक चोर कंधे पर सामान से लदे दो बोरी ले जाता हुआ दिख रहा है। वहीं, दूसरा चोर भी उसके पीछे सामान ले जाता दिख रहा है। दोनों नकाब पहले थे, इस वजह से उनकी पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है। 

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर उठाए सवाल 

चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोग इलाके में सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है, 'अगर सुरक्षा चाक-चौबंद होती, तो इस तरह की घटना नहीं घटती। इस घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है।' लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।घटना की जांच में जुटी मुरलीगंज पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया, 'पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही चोरों तक पहुंचेगी और आवश्यक कार्रवाई करेंगी 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner