कोशी तक/ मधेपुरा
मधेपुरा में इंटर परीक्षा के पहले दिन बड़ी कार्रवाई हुई। जिले के 42 परीक्षा केंद्रों पर नकल के आरोप में 24 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया। इसके अलावा, कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण 13 शिक्षकों को निलंबित किया गया।
डीएम तरनजोत सिंह और एसपी संदीप सिंह ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। आरपीएम इंटर कॉलेज तुनियाही से 15 और अनुग्रह उच्च विद्यालय सुखासन चकला से 9 परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए। निलंबित किए गए शिक्षकों में अनुग्रह उच्च विद्यालय के 8 और आरपीएम इंटर कॉलेज के 5 शिक्षक शामिल हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित यह परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक दो पालियों में चलेगी। जिला प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी का आदेश दिया है। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों का जायजा लिया और केंद्राधीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
सिंहेश्वर में परीक्षा शांतिपूर्ण रही।
जिले के सिंहेश्वर में इंटर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। तीनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में उपस्थिति अच्छी रही और कुछ छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे।मनोहर दुर्गा उच्च विद्यालय में 277 छात्रों में 3 अनुपस्थित थे, जबकि बाबा सिंहेश्वर कालेज में 446 छात्रों में 15 अनुपस्थित रहे। सिंहेश्वर के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में 258 छात्रों में 4 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर प्राचार्य और सीएस ने बताया कि परीक्षा में उपस्थिति अच्छी रही और परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।