कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
मनोहर दुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंहेश्वर में भारत स्काउट और गाइड का प्रवेश सह प्रथम और द्वितीय कैंप का प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर संचालक स्काउट शिक्षक साहित्यकार जयनारायण पंडित ने कहा कि भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण विश्व के 195 देशों में चल रहा है और इससे छात्रों में अनुशासन, सील और जीवन जीने की कला का विकास होता है।
शिविर में बच्चों को कोर्स की पढ़ाई, पीटी, बाढ़ से बचने के लिए तंबू निर्माण, रस्सी गांठ आदि का प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानाध्यापक कौशल किशोर ने कहा कि स्काउट पशु पक्षियों का मित्र और प्रकृति प्रेमी होता है।स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर समापन में आए अतिथि
मुख्य अतिथि विश्व नशा उन्मूलन व कल्याण मिशन के राष्ट्रीय संस्थापक संत गंगादास ने कहा कि स्काउट साहसी होता है और युवा पीढ़ी को नशा का सेवन नहीं करना चाहिए। वरीय शिक्षक शशिंद्र मोहन सिंह ने कहा कि भारत स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण प्राप्त करने से छात्रों को सरकारी नौकरी में जाने पर आरक्षण मिलता है। वरिष्ठ नागरिक संघ के पुर्व अध्यक्ष और सेवा निवृत्त एचएम दुर्गानंद विश्वास ने कहा सभी बच्चे प्रतिभाशाली होते हैं। हमें ज्ञान और शिक्षा के द्वारा बच्चों को आगे बढाना है।
इस शिविर में मनोहर दुर्गा उच्च विद्यालय सिंहेश्वर, वेदांता पब्लिक स्कूल लखमीनिया सिंहेश्वर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामपट्टी आदि स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। मौके पर शिक्षक मनोज कुमार मुकुल, मनोज कुमार मधु, संतोष कुमार, अमित कुमार, उर्मिला कुमारी, पुनम कुमारी, बेबी कुमारी, नुतन देवी, रुक्मिणी देवी सहित कई शिक्षक और अतिथि मौजूद थे।