ठेकेदार पवन राय हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार। एसपी ने बताया बढ़ते व्यवसाय को लेकर हुआ था मर्डर।

Dr.I C Bhagat
0
ठिकेदार पवन राय की हत्या में गिरफ्तार अपराधी 


कोशी तक/ पुरैनी मधेपुरा 


मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत कड़ामा में 11 दिसंबर को हुए ठेकेदार पवन राय हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों को मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी सोमवार को एसपी संदीप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मधेपुरा और खगड़िया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दोनों बदमाश को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 को ठेकेदार पवन राय खावन दियारा से ठेकेदारी का कार्य कर अपने घर लौट रहे थे। पुरैनी थाना क्षेत्र में कड़ामा रोड में पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने कार रोक कर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के पुत्र पंकज कुमार के आवेदन पर पुरैनी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

अबतक चार आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए उदाकिशुनगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें पुरैनी थाना एवं तकनीकी शाखा मधेपुरा को शामिल किया गया था।कांड में शामिल अपराधी सियाराम मेहता एवं अरुण मेहता को 27 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। कांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में 20 जनवरी को मधेपुरा एवं खगड़िया पुलिस ने कांड में शामिल बदमाश रतवारा थाना क्षेत्र के कपसिया निवासी रघुनंदन मंडल के बेटे मनीष मंडल एवं खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर निवासी बलिराम सिंह के बेटे पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया है।

10 गोली मारकर हुई थी हत्या

एसपी ने बताया कि मनीष मंडल का पूर्व में हत्या एवं आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में संलिप्तता रही है।  घटना का कारण ठेकेदार पवन कुमार राय के ठेकेदारी का बढ़ता व्यवसाय था। उनके बढ़ते कद को देखते हुए साजिश के तहत उसकी हत्या की गई थी। उन्होंने कहा कि कई अहम सुराग मिले हैं, जिस पर काम किया जा रहा है। बता दें कि पवन राय ठेकेदारी का काम करवा कर अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ अपने घर उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लश्करी लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उसे कार से खींच कर बाहर निकाला और गोलियों से छलनी कर दिया। अपराधियों ने उसे लगभग 10 गोलियां मारी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner