सबैला में रेलवे ट्रैक के पास मिला एक लावारिस शव
कोशी तक/ घैलाढ मधेपुरा
मधेपुरा के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के सबैला गांव में एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस में सुरक्षित रखवाया है और पहचान के लिए आस-पास के क्षेत्रों में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक की पहचान में मदद करने की अपील की है। मधेपुरा पुलिस ने घटना की जानकारी जिले के अन्य थानों को भी दी है ताकि लापता व्यक्तियों के रिकॉर्ड से शव की पहचान की जा सके।