कार्यक्रम का शुभारंभ करते गणमान्य अतिथि
अपने कला का प्रदर्शन करते प्रागंण पाठशाला के बच्चे
कोशी तक/ मधेपुरा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मधेपुरा में मां भगवती स्थान श्रीपुर चकला स्थित प्रांगण पाठशाला में बच्चों ने उत्साह और जोश के साथ खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा दिया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करने से हुई, जिसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा, बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में भी भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव आशीष कुमार सत्यार्थी और नीरज कुमार निर्जल ने किया। मौके पर मुखिया चंदन कुमार चुनचुन, पूर्व पैक्स अध्यक्ष भूषण यादव, अरविंद यादव, सीकेन यादव, सुनील शर्मा, कंचन कुमारी, कुंदन कुमार प्रदीप, वार्ड सदस्य नवीन कुमार, ग्राम कचहरी सचिव डा. संजय कुमार, संस्था के अध्यक्ष दिलखुश कुमार, सचिव अमित आनन्द, संस्था कर्मी अनीस गौतम, सोनू अहीर, बिट्टू सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।