कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में राजकीय पोलिटेकनिक मधेपुरा में 15 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक भुकंप सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उदघाटन प्राचार्य डा. मो. सनावर आलम, विन्देश्वर पंडित एवं एसडीआरएफ के टीम प्रतिनिधि रमेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
एक सप्ताह चलने वाले भुकंप सप्ताह में 17 जनवरी को संस्थान में एसडीआरएफ की टीन के द्वारा भुकंप से होने वाले क्षति एवं बचाव क के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ इसके बचाव के तरीके का मॉक ड्रिल कर द्वारा छात्र/छात्राओं एवं संस्थान के व्याख्याता गण एवं कर्मचारी गण को बताया कि आपदा से कैसे निपटा जा सकता है।
इस भुकंप सप्ताह के मॉक ड्रिल में भूकंप जागरूकता अभियान के नोडल प्रियंका कुमारी असैनिक अभि. के साथ सभी व्याख्याता गण एवं कर्मी उपस्थित थे।