कोशी तक/ गम्हरिया मधेपुरा
गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के चिकनी फुलकाहा हाट में मां सरस्वती मंदिर के प्रांगण से नवाह यज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा। इसमें 251 कन्याओं ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर पांच पोखर में कलश में जल भरकर कन्याएं सरस्वती मंदिर पहुंची। यज्ञ के प्रथम दिन बुधवार को हाथी घोड़े व गाजे बाजे के साथ यज्ञ स्थल से निकली कलश यात्रा वार्ड नंबर 3,4,5,6,7 कबीर पंथी से कजहा होते हुए शिव मंदिर व विभिन्न जगहों पर होते हुए जग स्थल पर पहुंचे। मंदिर में विधि विधान के साथ कलश को स्थापित किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और अपने परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। आयोजन को लेकर मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया। इस बाबत उमेश यादव ने बताया कि नवाह अष्टयाम यज्ञ का आयोजन पिछले तीन दशकों से होता आ रहा है। यह आयोजन ना केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी क्षेत्र में विशेष महत्व रखता है। इस प्रकार के आयोजन से समाज में एकता और सामूहिकता की भावना प्रबल होती है। इस अवसर पर 9 दिवसीय नवाह यज्ञ का उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष राजकुमार उर्फ कारी यादव व अन्य लोगों ने फीता काटकर किया। मौके पर प्रमुख शशी कुमार, पैक्स अध्यक्ष राजकुमार उर्फ कारी यादव, पंचायत समिति प्रदीप कुमार साह, सुधीर यादव, राजकुमार, अमलेश यादव, अमरेन्द्र यादव, सदस्य कार्तिक कुमार, शंकर भूषण, व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष सफल बनाने में शामिल थे।