हेलमेट पहने बाईक सवार को चाकलेट देती डीटीओ निकिता
हेलमेट पहने बाइक सवार को चॉकलेट देती महिला यातायात कर्मी
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
मकर संक्रांति के अवसर पर यातायात नियमों का सही से पालन करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी अपने टीम के साथ बाबा नगरी सिंहेश्वर के नारियल विकास बोर्ड के पास हेलमेट पहने हुए बाइक सवार और सीट बेल्ट लगाकर चल रहे कार चालक को चॉकलेट देकर प्रोत्साहित कर रही है। इस बाबत जिला परिवहन पदाधिकारी निकिता ने बताया की सड़क सुरक्षा के तहत जो भी बाइक सवार हेलमेट पहनकर सड़क पर चल रहे हैं। उसे हमारी टीम चॉकलेट देकर प्रोत्साहित कर रही है साथ ही उसको अपने जीवन से खिलवाड़ नहीं करने के लिए धन्यवाद भी दे रही है। बता दें की सड़क सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन मधेपुरा लगातार जागरूकता के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। कभी हेलमेट नही पहने लोगों को गुलाब का फुल देकर हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने का काम किया। अब चाकलेट देकर प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। डीटीओ निकिता ने चाकलेट देकर प्रोत्साहित किया
इस बाबत डीटीओ निकिता ने कहा कि आने वाले दिनों में हेलमेट और सीट बेल्ट नही लगाने वाले बाइक सवार और कार चालकों पर सख्ती भी होगी। इसके लिए पटना की तर्ज पर मधेपुरा जिले में वाहनों पर सीसीटीवी कैमरे की जरिए नजर रखी जाएगी। और एआई तकनीक के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की पहचान की जाएगी। और उसका चालान काटा जाएगा। उन्होंने कहा यह व्यवस्था 1 अप्रैल से जिले में लागू करने के लिए परिवहन मंत्री शीला मंडल और विभागीय सचिव संजय अग्रवाल प्रयासरत हैं। वर्तमान समय में यातायात नियमों को लेकर अधिकतर वाहन चालक जागरूक नजर नहीं हैं। और बिना हेलमेट लगाए बाइक स्कूटी चलाना लोगों की आदत और फैशन में शुमार हो गया है। समय समय पर पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बिना हेलमेट के वाहन चालन वालों को चलान भी काटा जाता रहा है। लेकिन आज मकर संक्रांति के अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी निकिता ने अनोखी पहल करते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट पहने बाइक सवार को चॉकलेट देकर प्रोत्साहित करने का एक अलग ही प्रयास किया जा रहा है।